लखनऊ. रक्षाबंधन पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 60 हजार महिलाओं ने मुफ्त सफर किया. इन महिलाओं को रोडवेज बसों में शून्य किराए का टिकट दिया गया. यात्रियों पर 60 लाख से अधिक का किराया होता है.

रक्षाबंधन पर लखनऊ परिक्षेत्र में रिकॉर्ड साठ हजार महिलाओं ने रोडवेज बस की मुफ्त यात्रा की. 21 अगस्त की रात बारह बजे से 22 अगस्त की रात बारह बजे तक 60 हजार 989 महिलाओं ने मुफ्त सफर किया. इन्हें शून्य किराये का टिकट दिया गया. इनका किराया लगभग 60 लाख होता है. पिछली बार रक्षाबंधन पर लखनऊ परिक्षेत्र में चारबाग, अवध, कैसरबाग, रायबरेली, आलमबाग, उपनगरीय और हैदरगढ़ डिपो से 45 हजार हजार 210 महिलाओं ने बसों से सफर किया था. सिटी बसों से आठ हजार महिलाओं ने सफर किया.