कोरोना काल में भी अंतर्राष्ट्रीय जिस्मफरोशी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. थाईलैंड की एक कॉल गर्ल 7 लाख रुपए में भारत आई थी. कुछ दिनों के बाद वह बीमार पड़ गई. जब जांच कराई तो कोरोना पाजिटिव निकली. इसके बाद कोरोना के चलते उसकी मौत हो गई. मौत के होने पर पुलिस ने जांच की, तो एक बाद एक राज खुलने लगे.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई. यहां थाईलैंड से आई एक कॉल गर्ल की कोरोना से मौत हो गई. पुलिस की जांच बड़ा खुलासा सामने आया है. मालूम चला कि इस कॉल गर्ल को अभी 10 दिन पहले ही लखनऊ के एक टॉप व्यापारी के बेटे ने 7 लाख रुपए खर्च करके थाईलैंड से बुलाया था. 2 दिन बाद ही वह बीमार पड़ गई तो उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 3 मई को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने पहले थाईलैंड एंबेसी में संपर्क करके उसके परिजनों को डेडबॉडी हैंडओवर करने की कोशिश की, लेकिन जब नहीं हो पाया तो शनिवार को एजेंट सलमान की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें – ड्रग्स निरीक्षक के आवास पर चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में 1 महिला सहित 4 गिरफ्तार

पुलिस अब राजधानी में पांव पसार रहे इंटरनेशनल सेक्स रैकेट के बारे में पता करने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि ये भी ट्रेस किया जा रहा है कि इस कॉल गर्ल के संपर्क में और कौन-कौन आया है. पुलिस के अनुसार ये कॉल गर्ल राजस्थान के रहने वाले एक ट्रैवेल एजेंट के संपर्क में थी. उसी ने इसे लखनऊ भेजा था.

Read more – Covid Protocol Defied While Devotees Gather in a Temple in Gujarat to Eradicate Corona

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें