लखनऊ। राजधानी में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए शासन-प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. जिला प्रशासन ने गुरूवार को राजधानी लखनऊ में कोविड-19 प्रोटोकाल के उल्लंघन पर फन माॅल को सील कर दिया है. वहीं लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलीगंज स्थित ग्लोब कैफे और मेहमान लड्डू को सीज कर दिया. इधर एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी ने कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर माई बार को भी सील किया है.

लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने शहर के सबसे बडे़ माॅल फन माॅल को सील कर दिया. इस माॅल को कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करना बहुत ही महंगा पड़ा. पूरे फन मॉल को जिला प्रशासन ने सील किया है. नोटिस दिए जाने के बाद भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का लगातार यहां उल्लंघन हो रहा था. इस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.

ग्लोब कैफे और मेहमान लड्डू को सीज

कोविड-19 गाइडलाइन को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलीगंज स्थित ग्लोब कैफे और मेहमान लड्डू को सीज कर दिया गया है. यह कार्रवाई में एसीएम पंचम व अलीगंज पुलिस की भूमिका रही. ग्लोब कैफे और मेहमान लड्डू की दुकान में कोविड की गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा था. इसलिए इस दोनों दुकान को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

क्षेत्र में मचा हड़कंप

पुलिस को दोनों दुकानों में कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने की सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई. एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह व प्रभारी निरीक्षक अलीगंज पन्ने लाल यादव ने भारी पुलिस बल के साथ दोनों दुकान को सील कर दिया. अलीगंज सर्कल में कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है. एसीपी अलीगंज अखिलेश सिंह की सक्रियता के चलते मचा हड़कंप मच गया है.

एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी ने माई बार को किया सील

एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी ने कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर माई बार को सील किया है. इसकी शिकायत लागतार मिल रही थी. एसडीएम के साथ प्रशासन के और भी आलाधिकरी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहें. शहर में लगातार कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

एक दिन में 1 लाख 24 हजार सैंपलों की जांच

उत्तर प्रदेश में एक दिन में 1,24,135 सैंपलों की जा की गई. अब तक कुल 3,49,22,434 सैंपल की जांच हुई है. प्रदेश में 24 घंटे में 2600 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अब तक 5,99,045 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले ने प्रदेशवासियों के साथ शासन-प्रशासन की नींद उड़ा दी है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें