लखनऊ. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री व यूपी चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से यहां पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए 15 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत की. तमिल अभिनेत्री अर्चना गौतम कांग्रेस में शामिल हुई है. इस दौरान छग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद थे.

बता दें कि अर्चना गौतम एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल है. अर्चना गौतम उन अभिनेत्रियो में से एक हैं जिन्होंने कई सौंदर्य प्रतियोगिता के खिताब जीते है. 2014 में अर्चना ने मिस उत्तर प्रदेश का खिताब जीता और 2018 में उन्होंने तीन खिताब मिस बिकिनी इंडिया, मिस कुओमो इंडिया, मिस टैलेंट जीते है. अर्चना ने फिल्मो में अपने अभिनय करियर की सुरुआत 2015 में फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में गांव की गौरी का कैमियो का अभिनय किया. अर्चना गौतम का जन्म 1 सितंबर 1995 को मेरठ, उत्तर प्रदेश में हुआ. अपने मॉडलिंग और अभिनय करियर को पूरा करने के लिए अर्चना वर्तमान में मुंबई, महाराष्ट्र में रह रही है.

अर्चना ने 2015 में बॉलीवुड में फ़िल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में अभिनय से शुरुआत की. इससे पहले वह विभिन्न ब्रांडों के लिए प्रिंट और टेलीविजन पर विज्ञापनो में मॉडलिंग करती रही हैं. उनकी दूसरी फिल्म हसीना पार्कर और तीसरी फ़िल्म बरोट कंपनी भी सिनेमाघरों में हिट रही. वह जंक्शन वाराणसी फिल्म में आइटम गीत के लिए कैमियो के रूप में दिखाई दीं. उन्होंने टी-सीरीज़ के लिए निर्देशक अपूर्व लाखिया के साथ एक संगीत वीडियो के लिए भी शूटिंग की है. अर्चना गौतम को अपने मॉडलिंग करियर के दौरान 2014 में मिस उत्तर प्रदेश के खिताब से सम्मानित किया गया था.

इसके बाद उन्होंने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब जीता और मिस बिकिनी यूनिवर्स 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किया. अर्चना ने मलेशिया में आयोजित मिस कॉसमॉस 2018 में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया और सब टाइटल मोस्ट टेलेंटेड 2018 का खिताब जीता. अर्चना गौतम को 2 सितंबर 2018 को मुंबई में डॉ एस राधाकृष्णन मेमोरियल अवार्ड्स और एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में उनकी उपलब्धि के लिए 28 सितंबर 2018 को मुंबई और बैंगलोर में वुमन अचीवर्स अवार्ड प्राप्त किया.

बता दें कि रामलोटन निषाद ने भी कांग्रेस का दामन थामा है. निषाद कभी सपा में रहते हुए भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था. उनको काल्पनिक पात्र बताया था. जिसके बाद सपा ने उन्हें समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया था. बाद में रामलोटन ने VIP जॉइन की और वर्तमान में उसके प्रदेश अध्यक्ष थे.