लखनऊ. राजधानी लखनऊ के मड़ियांव में हुए आशुतोष सिंह हत्याकांड में हैरतअंगेज खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, इस कत्ल की साजिश आशुतोष की पत्नी ने ही रची थी. बीती जुलाई में ही दोनों की शादी हुई थी, लेकिन पत्नी उसे पसंद नहीं करती थी. इस पर उसने अपने प्रेमी व दोस्त के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटा दिया. पुलिस ने पत्नी, प्रेमी व दोस्त को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल तमंचा व एसयूवी बरामद कर ली है.

खास बात ये है कि नवविवाहिता पत्नी, उसका प्रेमी और दोस्त तीनों ही प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक हैं. शनिवार 28 अगस्त को पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. दरअसल, हरदोई के अतरौली निवासी 27 वर्षीय आशुतोष सिंह मड़ियांव के ग्लोबल डायग्नोस्टिक सेंटर में पीआरओ थे. मूलरूप से हरदोई के अतरौली थाने के रशरौल गांव निवासी आशुतोष मड़ियांव की इंद्रपुरम कॉलोनी में अपने भाई राजेश, अनुपम और भतीजे विकास सिंह के साथ रहते थे. 23 अगस्त की रात ड्यूटी से लौटने के बाद किसी का फोन आने पर आशुतोष घर से बाहर गया था. 24 अगस्त की सुबह मड़ियांव में आईआईएम रोड के पास आशुतोष का शव पाया गया था. पोस्टमार्टम में गोली मारकर आशुतोष की हत्या की बात सामने आई थी. पुलिस ने उनके भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की. छानबीन के बाद मड़ियांव इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने शनिवार को आशुतोष की पत्नी प्रीति निवासी कस्बा संडीला, हरदोई, उसके प्रेमी हेमेंद्र प्रताप यादव और दोस्त सुनील सिंह निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, इटावा को गिरफ्तार कर लिया.

हेमेंद्र के पास से वारदात में इस्तेमाल तमंचा व खोखा बरामद हुआ है. इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रीति संडीला के प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षिका है. जबकि हेमेंद्र व सुनील इटावा के प्राथमिक स्कूल में सहायक शिक्षक हैं. एडीसीपी नार्थ प्राची सिंह के अनुसार, हेमेंद्र ने बताया कि वह 2015 से जनवरी 2021 तक प्रीति के साथ उन्नाव के प्राथमिक विद्यालय औरास में तैनात था जहां उसका प्रीति से प्रेम प्रसंग हो गया था. फरवरी 2021 में प्रीति का तबादला हरदोई के संडीला में हो गया और हेमेंद्र का इटावा. इसी बीच जुलाई 2021 में प्रीति के घरवालों ने उसकी आशुतोष से शादी कर दी. कुछ दिनों तक प्रीति ने हेमेंद्र से बात करना छोड़ दिया था.

इसे भी पढ़ें – जमीन के लिए युवक ने पत्नी के साथ मिलकर मां को जमकर पीटा, इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम

प्रीति को पति पसंद नहीं आया तो उसने अपने दोस्त सुनील को इसकी जानकारी दी. सुनील सभी बातें हेमेंद्र को बता देता था. प्रीति को पति पसंद नहीं आया तो वह हेमेंद्र से संडीला में तबादला कराने को कहने लगी. ऐसा न होने पर वह अपना तबादला कराकर इटावा जाने की भी कोशिश करने लगी थी. इसी बीच उसने हेमेंद्र के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली. 23 अगस्त को हेमेंद्र ने आशुतोष को फोन कर दवा सप्लाई का बड़ा काम दिलाने के बहाने बुलाकर अपनी एसयूवी में बैठा लिया.

इंस्पेक्टर ने बताया कि उसके साथ सुनील भी था. कुछ दूर जाने पर आशुतोष मोबाइल में कुछ देखने लगा तभी हेमेंद्र ने तमंचा निकालकर उसे गोली मार दी. इसके बाद आशुतोष का शव सड़क किनारे फेंककर दोनों भागने लगे तो गोमती पुल के पास एसयूवी डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई. घबराकर वह एसयूवी वहीं सड़क किनारे छोड़कर भाग गए थे.

Read more – 45,083 Covid Cases Reported in Last 24 Hours; 73.8L Vaccines