कानपुर. उत्तर प्रदेश में जैसे ही कोरोना संक्रमण का खतरा कुछ कम होने लगा वैसे ही अब जीका वायरस अपने पैर पसारने लगा है. कानपुर जिले में कुछ दिनों पहले मिले एक जीका वायरस मरीज के बाद अब 3 पॉजिटिव मरीज और मिल गए हैं. जिससे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. ये तीनों जीका वायरस पॉजिटिव एयरफोर्स के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. इन संक्रमितों की हालत स्थिर बताई जा रही है. अभी उनका इलाज एयर फोर्स हॉस्पिटल में ही चल रहा है.

शनिवार को 3 एयरफोर्स कर्मचारियों में जीका वायरस संक्रमित पाए जाने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हलचल मची हुई है. इससे पहले भी यहीं कर्मी इस वायरस से संक्रमित पाया गया था. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग यहां वायरस के सोर्स को तलाशने में जुटा हुआ था. जिसके बाद सावधानी और सतर्कता के चलते एयरफोर्स स्टेशन में ही जीका वायरस के सोर्स का भी पता लगा लिया गया है. एयरफोर्स स्टेशन के पानी के टैंक में मच्छरों की ब्रीडिंग की जानकारी सामने आई है.

इसे भी पढ़ें – कानपुर में जीका वायरस संक्रमित शख्स के परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट आई नेगेटिव