आगरा. बॉलीवुड अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने आगरा पहुंचकर ताजमहल का दीदार किया. अपने परिवार के साथ ताजमहल का दौरा करते हुए वे उसकी खूबसूरती में खो गए. आशीष ने इस अनुभव को “अद्भुत” बताया, जो उनके लिए बहुत ही यादगार था.

इसे भी पढ़ें- ‘बाबा राज’ में महिलाएं कहां सुरक्षित हैं? दबंगों ने पहले युवती से की छेड़छाड़, फिर सरेराह बेरहमी से पिटाई कर तेजाब से नहलाने की दी धमकी, क्या यही ‘सुशासन’ है!

ताजमहल में आशीष विद्यार्थी को देखने के बाद पर्यटक उत्साहित हो गए और कई लोग उनके साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए कतार में लग गए. आशीष ने वहां लगभग 2 घंटे बिताए और ताजमहल के शानदार नजारों का आनंद लिया. इस दौरान उनके कई प्रशंसकों ने उनके साथ तस्वीरें भी ली.

इसे भी पढ़ें- … होने पर ही महाकुंभ में मिलेगी एंट्री, नागा संन्यासियों ने जारी किया फरमान, नियम न मानने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

ताजमहल का दीदार करने के बाद आशीष विद्यार्थी ने अपना अनुभव बेहद शानदार और अद्भुत बताया. आशीष विद्यार्थी ने कहा, ताजमहल वाकई खूबसूरत है. इसे जो भी देखता है, उसका मन लेता है. इतना ही नहीं इस दौरान आशीष विद्यार्थी की पत्नी ने भी ताजमहल की तारीफ करते हुए उसे नायाब बताया.