आगरा. सपा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना के हमले को लेकर शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान सामने आया है. शिवपाल यादव ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, भाजपा सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार से बचने के लिए ये सब करा रही. भाजपा सरकार दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा विरोधी है. संविधान में अपनी बात रखने की पूरी आज़ादी है.
फोर्स लगाकर घटना रोकी जा सकती थी. समाजवादी पार्टी ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. जब यूपी की सरकार को पलटेंगे फिर तो कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ बांट रहा योगी सरकार का सिस्टम! फूड पॉइजनिंग से मानसिक रूप से विक्षिप्त 2 बालिकाओं की गई जान, 20 से अधिक भर्ती

बता दें कि बुधवार को सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना ने हमला बोला था. 1000 से ज्यादा करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंच गए. जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया. करणी सेना ने तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद सांसद के घर के अंदर घुसने का भी प्रयास किया. कार्यकर्ता इतने उग्र थे कि उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया. वहीं गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई.

इसे भी पढ़ें- यहां मुर्दे का इलाज होता है! ‘नकारा सिस्टम’ के नाक नीचे चल रहा लूट का खेल, पैसों के लिए मरे इंसान का हुआ ट्रीटमेंट, उसके बाद जो हुआ…

सांसद ने क्या कहा था?
दरअसल, सासंद रामजीलाल ने बीते दिनों संसद में विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘बाबर को लाया कौन, बाबर को इब्राहम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. तो मुसलमान तो बाबर की औलाद है और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए. आप बाबर की तो आलोचना करते हैं, राणा सांगा की आलोचना नहीं करते.’