अनूप मिश्रा, बहराइच. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय वजीरगंज बाजार पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने वहां पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और सरकार की बुलडोजर कार्रवाई की कड़ी आलोचना की. अजय राय ने कहा कि सरकार का काम पहले लोगों को बसाने का होना चाहिए, लेकिन यह सरकार इसके उलट उजाड़ने का काम कर रही है.
वजीरगंज बाजार स्थित गाटा संख्या 211, 212 और 92 की जमीन पर एक समुदाय के लोगों ने पक्का निर्माण किया था. गांव में रहने वाली एक महिला ने इस मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद लखनऊ उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. 25 सितंबर को जिला प्रशासन ने इस आदेश का पालन करते हुए 23 परिवारों के मकानों को बुलडोजर से गिरा दिया. इसी की जांच के लिए अजय राय गुरुवार को यहां पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : 11 कट्टरपंथियों को भेजा गया जेल, बिना अनुमति के निकाला गया था जुलूस
प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये जिला पिछड़ा हुआ है, यहां विकास के लिए कारखाने लगने चाहिए थे, लेकिन सरकार घरों को उजाड़ रही है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि लखनऊ के बसंत कुंज में पहले मकान बनवाए गए और बाद में बुलडोजर चलाया गया, यहां भी ऐसा ही होना चाहिए था.
बुलडोजर की राजनीति होगी खत्म
उपचुनाव पर टिप्पणी करते हुए अजय राय ने कहा कि कांग्रेस ने पांच सीटों की मांग की है और गठबंधन में ये सीटें मिलते ही चुनाव लड़ा जाएगा. उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा सरकार को हराकर “बुलडोजर की राजनीति” को समाप्त किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक