नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने खुला चैलेंज किया है. उन्होंने अपने एक वीडियो में ये चैलेंज करते हुए कहा कि यदि वे अपनी सरकार के ही फैसले पर अमल करते है तो वे उन्हें एक बार नहीं दस बार सलाम करेंगे.
बता दें कि पत्रकार अजीत अंजुम का जन्म 7 अप्रैल वर्ष 1969 को बिहार राज्य के बेगूसराय जिले में हुआ था. इनके पिता रामसागर प्रसाद सिंह न्यायिक सेवा में कार्यरत थे.
यहां क्लिक कर देखें Video
उनकी आरंभिक शिक्षा बेगूसराय और दरभंगा में संपन्न हुई थी और इसके बाद इन्होंने लंगट सिंह महाविद्यालय मुज्जफरपुर से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की
पढ़ाई के दिनों से ही उनकी रुचि पत्रकारिता के क्षेत्र में बढ़ गई थी. जिसके चलते उन्होंने सबसे पहले पाटलिपुत्र टाइम्स के लिए एक लेख लिखा था.
इस दौरान उन्होनें अपना नाम अजीत कुमार से बदलकर अजीत अंजुम कर लिया था. इसके बाद वे मुंबई और दिल्ली से प्रकाशित होने वाली पत्र पत्रिकाओं जैसे धर्मयुग, दिनमान, रविवार और साप्ताहिक हिन्दुस्तान आदि में मुक्त लेखक के तौर पर लिखना शुरू किया.
तद्पश्चात साल 1989 में उन्होंने दिल्ली में उत्तर भारत के तीसरे नंबर के सबसे बड़े अखबार अमर उजाला के साथ अपने पत्रकारिता करियर को आगे बढ़ाया.
फिर कुछ समय बाद उन्होंने चौथी दुनिया और जनसत्ता के लिए लेख लिखना शुरू कर दिया। साल 1994 में उनके करियर ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के क्षेत्र में छलांग लगाई.
इस दौरान वे सबसे पहले बीएजी फिल्म्स के साथ जुड़े और कई सारे चर्चित शो में प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत रहे। जहां उन्होंने चर्चित टॉक शो रूबरू में निर्देशक के तौर पर कार्य किया है.
साल 2007 में उनकी देख-रेख में ही न्यूज 24 चैनल की शुरुआत हुई. जहां वह कई साल तक प्रबंध संपादक रहे. इसके अलावा उन्होंने सीनियर प्रोड्यूसर के तौर पर करीब एक साल तक आज तक में और कई सालों तक इंडिया टीवी में बतौर सीनियर एडिटर भी कार्य किया.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक