प्रयागराज. 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ मेले में शामिल होने वाले लोगों की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट कर सवाल खड़ा किया है. साथ ही महाकुंभ को लेकर जारी किए गए बजट को लेकर भी भाजपा से सवाल करते हुए निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें- …तो INDIA एलयांस से जुडेंगी मायावती! योगी के मंत्री ने बसपा सुप्रीमो को लेकर दे डाला बड़ा बयान, जानिए OP राजभर ने क्या कहा?
अखिलेश यादव ने (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा-जब प्रयागराज में करोड़ों यात्री महाकुंभ के अवसर पर आने वाले हैं तो क्या ऐसे ही उनके स्वास्थ्य-चिकित्सा का प्रबंध किया जाएगा. ऐसे फ़र्ज़ीवाड़ा करने वाले लोग बाहर से आए यात्रियों की परेशानियों में उन्हें लूटेंगे और नक़ली प्लेटलेट्स, नक़ली रक्त और दवाइयों से उनके लिए जानलेवा साबित होंगे.
आगे अखिलेश ने कहा, पूरे उप्र में प्रयागराज की रैंकिंग सबसे निचले स्थान पर आई है. ये निंदनीय है जबकि महाकुंभ के नाम पर पूरे प्रयागराज व मेला क्षेत्र में अरबों-खरबों का बजट अलग से दिया गया है. विकास तो हुआ नहीं, विनाश ज़रूर हो गया. जनता पूछ रही है, ये अरबों-खरबों गया किसकी जेब में?
इसे भी पढ़ें- ऐसी खतरनाक भक्ति! मां काली के लिए पुजारी ने काटा गला, पूरा मामला जानकर कांप उठेगी रूह…
इतना ही नहीं आगे अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा सरकार पैसे के लालच में जनता के जीवन से न खेले और तुरंत सक्रिय होकर लोगों का जीवन बचाए. दुनिया भर से प्रयागराज आ रहे यात्रियों के बीच अगर प्रयागराज व उप्र की ऐसी ख़राब छवि बनेगी तो प्रदेश और देश को इसकी बहुत हानि उठानी पड़ेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें