लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि सपा के समय में बनी आधुनिक ‘आम मंडी’ आज वीरान पड़ी है. भाजपा के शासन काल में इसका क्या से क्या हाल हो गया है. रंग बदलनेवालों ने सब बदरंग कर दिया है. नहीं चाहिए भाजपा.

अखिलेश यादव ने एक बार फिर यूपी विधानसभा चुनाव में चार सौ से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है. गुरुवार को जनक्रांति यात्रा के समापन समारोह में अखिलेश ने कहा कि यह यात्रा जिन इलाकों से होकर निकली है वहां पर भाजपा का सफाया हो जाएगा. उन्‍होंने कहा कि इसलिए समाजवादियों ने इस बार 400 पार का नारा चुना है.

इसे भी पढ़ें – मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र, कहा- सपा ही लड़ सकती है सामाजिक न्याय की लड़ाई

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर कई हमले बोले. उन्‍होंने कहा कि किसान की आय दोगुनी नहीं हुई, लेकिन सिलेंडर की कीमत कितनी हुई? दोगुनी हुई की नहीं हुई. भाजपा से जनता त्रस्त है. किसानों की कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया. सिलेंडर महंगा हो गया है. डीजल, पेट्रोल महंगा हो गया है.

Read more – 47,092 Infections Logged; Kerala Continues to Record Surge