बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोविड वैक्सीन को लेकर सवाल उठाया है. बाराबंकी पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों के आजम खान के वैक्सीन न लेने पर पूछे गए सवाल पर वैक्सीन पर सवाल खड़े कर दिए.

अखिलेश यादव ने कहा कि देखिए, कोरोना पर चिंता कई बार आई है जिस पर कई देशों ने वैक्सीन को बाहर कर दिया. अभी पीजीआई अस्पताल के डायरेक्टर दो डोज ले लिए तो उनके परिवार में कोविड हो गए. देश के स्पीकर को कोविड हो गया. सचिन तेंदुलकर को हो गया. तो जिस तरह की तैयारी होनी चाहिए उसमें सरकार नाकाम है.

कमिश्नरी सिस्टम पर सवाल

अखिलेश यादव ने इस दौरान प्रदेश की कानून-व्यवस्था और कमिश्नरी सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस की बड़े पैमाने पर हत्या हुई है. जिसमें कई घटनाए इतनी दर्दनाक हैं कि पुलिस को वर्दी में पीट-पीट कर मार दिया. सरकार कानून व्यवस्था सही करने के लिए काम करना नहीं चाहती है. कानून व्यवस्था बहुत खराब है.

भाजपा की पुलिस बना दिया

उन्होंने कहा कि कमिश्नरी सिस्टम में लखनऊ में लूट हुई, हत्याएं हुई, खुलेआम डकैतियां हो रही है, जो शर्म की बात है. महिलाओं के साथ अपराध हो रहा है, क्योंकि ये ईमानदारी अधिकारियों से काम लेना नही चाहते. इन्होंने पूरी पुलिस को भारतीय जनता पार्टी की पुलिस बना दी है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें