कानपुर. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को कानपुर के जाजमऊ चुंगी समाजवादी विजय यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. वहीं लखीमपुर खीरी मामले में प्रियंका गांधी की सक्रियता पर उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के रास्ते एक ही हैं. दोनों में कोई फर्क नहीं है.

सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा कि जिस तरीके से कानून को कुचला है, किसानों को कुचला, संविधान की धज्जियां उड़ाई है उसके खिलाफ जनता में भाजपा के लिए बहुत आक्रोश है. सपा मुखिया ने कहा कि कि जनता में भाजपा के लिए बहुत आक्रोश है. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने रथ पर सवार होने के बाद हाथ हिलाते हुए सभी का अभिनंदन किया तो कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की. इस दौरान अखिलेश ने कहा कि कानपुर के बंद कारखाने, रोजगार के अवसर भी पैदा हों, युवाओं को रोजगार मिले. इसके लिए समाजवादी काम करेंगे. कहा कि कानपुर इसलिए भी प्रमुख है, क्योंकि बड़ा औद्योगिक शहर है. कानपुर में समाजवादियों ने बहुत विकास किया है.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने विजय यात्रा से किया चुनावी शंखनाद, सपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

उन्होंने कहा कि नेताजी ने भी एक समय इसी शहर से रथ यात्रा की शुरुआत की थी. उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. आगे कहा कि जिस तरीके से कानून को कुचला है, किसानों को कुचला, संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं, उसके खिलाफ जनता में भाजपा के लिए बहुत आक्रोश है. सपा मुखिया ने कहा कि भाजपा को हटाने के लिए यह रथ चल रही है. इस सरकार में सबसे ज्यादा महंगाई बढ़ी है. अखिलेश ने कहा कि, ‘किसानों को हक और सम्मान मिले. इसीलिए यह रथ लगातार चले.’