कानपुर. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को विजय यात्रा से चुनावी शंखनाद करने के लिए कानपुर पहुंचे. कानपुर के जाजमऊ चुंगी में अखिलेश यादव का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

जाजमऊ चुंगी में समाजवादी पार्टी की विजय यात्रा के लिए एक बस पहले से तैयार की गई. जिसके पास कार्यकर्ता अखिलेश यादव से मिलने को आगे आने का प्रयास करते रहे. उन्हें पीछे करने में आपस में नोकझोंक, धक्का मुक्की हो गई. जाजमऊ ने चुंगी पर भारी संख्या में सफाई मौजूद हैं. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बल भी है.

इसे भी पढ़ें – शिवपाल सिंह यादव पहुंचे बांके बिहारी मंदिर, लिया आशीर्वाद, कहा- सत्ता परिवर्तन के लिए ही निकाल रहे रथ यात्रा

कार्यक्रम में पार्टी से विधायक इरफान सोलंकी, विधायक अमिताभ वाजपेयी आदि नेता मौजूद रहे. सपा मुखिया अखिलेश यादव की विजय यात्रा जाजमऊ से शुरू होकर चार जिलों में घूमते हुए कानपुर देहात में समाप्त होगी. दो दिन में यात्रा करीब 190 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.