फिरोजाबाद. समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को फिरोजाबाद के सिरसागंज में सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. सिरसागंज में अखिलेश यादव ने कहा की मुख्यमंत्री योगी का पसंदीदा जानवर सांड खेतों में घुस रहा है. यह चुनाव सांडों को भगाने का है.

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि गर्मी निकाल देंगे, लेकिन पहले चरण के मतदान के बाद से इनके नेता व कार्यकर्ता ठंडे हो गए हैं. भाजपा के लोग उत्तर प्रदेश को बर्बाद कर रहे हैं. बता दें कि इस सीट से मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार हरिओम यादव भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. हरिओम यादव इससे पहले लगातार दो बार सपा के टिकट पर विधायक बन चुके हैं.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : अखिलेश यादव बोले- सपा-गठबंधन सरकार में बदलेगी पुलिस-कल्याण की सूरत

सपा प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा कि ‘शाहजहाँपुर में सपा-गठबंधन के लिए अभूतपूर्व बहुरंगी जनसमर्थन देखकर एकरंगी सोचवाले बड़े-बड़े शाहों का पसीना छूट गया है. यहां की सभी छह सीटों पर शाहजहाँपुर के लोग स्टेडियम के पार जानेवाला ‘सुपर सिक्सर’ मारने जा रहे हैं, भाजपा गेंद ढूँढती रह जाएगी! शाहजहाँपुरवालों को अग्रिम शुक्रिया!’