कानपुर देहात. उत्तर प्रदेश में पांच साल बाद फिर से सत्ता में आने की कोशिश में लगी समाजवादी पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव से पहले जमीन तैयार करने में लगी हुई है. इसी के चलते समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने समाजवादी विजय यात्रा के माध्यम से चुनावी बिगुल फूंक दिया है. अखिलेश यादव ने जहां कानपुर से इसकी शुरुआत कानपुर देहात के रहने वाले मासूम खजांची नाथ के द्वारा कर दी है. यह विजय रथ यात्रा कानपुर नगर से हमीरपुर और जालौन से होकर कल कानपुर देहात पहुंचेगी. जिसके चलते कानपुर देहात के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक सपा मुखिया और उनके कार्यक्रम की तैयारियों में जोरों से जुट गए हैं. साथ ही सपा मुखिया के भव्य स्वागत के लिए रूपरेखा भी सपाइयों ने तैयार करने में लग गए है. सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव व भोगनीपुर विधानसभा प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह यादव से लेकर वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम स्थल में डेरा डाल लिया है.

समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की नेतृत्व ने निकाली जा रही समाजवादी पार्टी की समाजवादी विजय यात्रा का पहला चरण आज से शुरू हो गया है और इस पहले चरण का शुभारंभ कानपुर नगर से अखिलेश यादव ने कानपुर देहात के रहने वाले मासूम जिसको अखिलेश यादव ने खंजाची नाथ नाम रखा था द्वारा करवाया. समाजवादी पार्टी की यह विजय रथ यात्रा जनपद कानपुर नगर से हमीरपुर और कालपी जालौन होते हुए कानपुर देहात पहुंचेगी. अखिलेश यादव समाजवादी विजय यात्रा के माध्यम से जनता को जोड़ने और जनता का आशीर्वाद लेने के साथ उत्तर प्रदेश और केंद्र की बीजेपी सरकारों के खिलाफ मोर्चा खोलने की कवायद के लगे हुए है. इसी के चलते सपा मुखिया अखिलेश यादव अपनी विजय रथ यात्रा लेकर कानपुर देहात पहुचेंगे. अखिलेश यादव जालौन के रास्ते कानपुर देहात की सीमा में दाखिल होंगे. कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह मनु के नेतृत्व में भव्य स्वागत समारोह होंगा वही मौजूद दस हज़ार की संख्या में पहुचे कार्यकर्ताओ को संबोधित और अभिनंदन करेंगे इसके बाद विजय यात्रा जिला मुख्यालय माती लेकर पहुचेंगे. जहां एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

इसके बाद रात्रि में कानपुर देहात में ही विश्राम करेंगे और अगली सुबह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. वहीं सपा मुखिया के जनपद कानपुर देहात आगमन और उनकी विजय रथ यात्रा के कानपुर देहात पहुचने को लेकर कानपुर देहात के वरिष्ठ सपा नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय माती के समीप स्थित मैदान में डेरा डाल लिया है. जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव से लेकर पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम स्थल में रहकर तैयारियों का स्वयं जायजा ले रहे है. वहीं सपाइयों ने कानपुर देहात को अखिलेश युक्त करने का काम भी तेजी से शुरू कर दिया है. इसके लिए सपाइयों ने अखिलेश यादव के पोस्टर से जहां कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह भर दिया है. वहीं कानपुर देहात के हर कोने तक अखिलेश यादव की होर्डिंग ही होर्डिंग नजर आ रही है. यहीं नहीं सपाइयों ने अखिलेश यादव के भव्य स्वागत के लिए जी जान से काम करने में लगे नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – भाजपा सांसद कांग्रेस में शामिल! सोनिया गांधी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि वर्तमान सरकार की भ्रष्ट नीतियों तानाशाही के खिलाफ यह विजय यात्रा शुरू की जा रही है और इसके चलते कानपुर देहात में भी कल समाजवादी विजय यात्रा शाम को पहुंचेगी, जिसके स्वागत में कानपुर देहात की समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जोर-शोर से जुटे हुए हैं. अपने अध्यक्ष के स्वागत में सपाइयों ने कानपुर देहात समाजवादी पार्टी कार्यालय से लेकर कार्यक्रम स्थल और नेशनल हाईवे को होर्डिंग और बैनर से पाट दिया है. जिस मैदान में अखिलेश यादव अपनी रथयात्रा लेकर पहुंचेंगे उस मैदान को भी सजाने और संवारने का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं समाजवादी पार्टी के कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव ने इस बात को भी साफ कर दिया है सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में निकाली जा रही समाजवादी विजय यात्रा कल कानपुर देहात पहुंचेगी. सपा मुखिया का कानपुर देहात की सीमा से लेकर जगह-जगह कार्यकर्ताओ द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा.

साथ ही सपा मुखिया कानपुर देहात के जिला मुख्यालय के पास स्थित मैदान में कार्यकर्ताओं और समर्थकों को सम्बोधित कर जोश भरेंगे. जिसके बाद पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनके संदेश को कानपुर देहात के कोने कोने तक ले जाएंगे और जनता को बताएंगे. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संबोधन के बाद कानपुर देहात के सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे और रात यहीं पर गुजारेंगे. इसके बाद वह अगली सुबह लखनऊ के लिए यानी कि 14 तारीख को रवाना होंगे.