आजमगढ़. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पिता को बेटी का प्रेम करना इस कदर नागवार गुजरा कि लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी और उसके आशिक को गोली मार दी. गोली मारने के बाद पिता मौके से फरार हो गया. घटना में लड़की की मौत हो गई है. वहीं लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस फरार चल रहे आरोपी की तलाश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘मर्दों वाली लड़ाई लड़ कायर गृहमंत्री के पीछे मत छुप समझा! और सुन…’ चंद्रशेखर आजाद पर रोहिणी घावरी का हमला, पोस्ट कर दे डाली चेतावनी
बता दें कि पूरा मामला देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट का है. जहां 15 साल की किशोरी अक्षरा सिंह अपने प्रेमी आदित्य सिंह (20) के साथ रेस्टोरेंट में गई थी. इस दौरान अक्षरा के पिता ने बेटी को देख लिया. उसके बाद अक्षरा और पिता नीरज सिंह के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि पिता ने गुस्से में अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और बेटी और उसके प्रेमी को गोली मार दी. उसके बाद पिता वहां से फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें- UP सरकार ने ‘मार डाला’! भाजपा’राज’ में खाद की जगह बंट रही मौत, और कितने किसानों की ‘बलि’ चढ़ेगी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही?
वहीं घटना के बाद रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची औऱ दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जहां से दोनों की हालत को देखते हुए वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया. वाराणसी हायर सेंटर ले जाते वक्त अक्षरा की मौत हो गई. वहीं आदित्य सिंह का इलाज जारी है. उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें