लखनऊ. कवि कुमार विश्वास ने रामदेव के बाबा के नमक को लेकर बीते दिन तीखी बयानबाजी की थी. अब कुमार विश्वास के बयान पर बाबा रामदेव ने पलटवार किया है. बाबा रामदेव ने कहा, कवि हैं, जब तक ऐसे दो-चार बातें छौंकेंगे नहीं तो उनका धंधा कैसे चलेगा?

इसे भी पढ़ें- ‘हम तुम्हें जूतों से मारेंगे समझ गई’, महिला विधायक नसीम सोलंकी से भाजपा नेता ने की बदतमीजी, ऑडियो वायरल

बाबा रामदेव ने ये भी कहा कि कुमार विश्वास के पिता और उनकी मां मेरी भक्त हैं. जब वो दोनों मेरे सामने आते हैं तो दोनों हाथ जोड़कर आते हैं. जब भी कुमार विश्वास अपने घर जाते हैं तो उनके पिता जुतियाते हैं कि तू बाबा के बारे में उल्टा बोलना छोड़ दे.

इसे भी पढ़ें- मंदिर में मौत का खेलः साधु की डंडा–ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या, जानिए कत्ल की खौफनाक वजह…

बता दें कि बीते दिन कवि कुमार विश्वास ने बाबा रामदेव के नमक को लेकर बयान देते हुए कहा था कि वो अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं कि आप नहीं खरीदो तो सनातन धर्म से उसी दिन इस्तीफा. पैकेट पर लिखा था- 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला हुआ नमक. साथ ही कहा था कि नीचे कॉर्नर में एक्सपायरी डेट सात फरवरी लिखा था.