बहराइच. दिल को दहलाकर रख देने वाला मामला सामने आया है. नाले में लोगों को नवजात की लाश उफनती मिली है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को बाहर निकाला. शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिय़ा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि पूरा मामला दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के डिगिहा तिराहे के पास का है. जहां कुछ लोगों ने नवजात की लाश उफनते देखा. देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपी की पहचान करने में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ‘@#*&% को जूता-जूता मारूंगा…,’मंत्री OP राजभर ने खोया आपा, कमीशन की बात पर आखिर क्यों भड़क उठे नेता जी?
घटना को लेकर कहा जा रहा है कि आसपास के किसी अस्पताल से आकर किसी ने बच्चे को नाले में फेंका है. इस घटना को अंधेरे में अंजाम देने की बात पुलिस कह रही है. हालांकि, अब जांच के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगा. मृत नवजात बच्ची बताई जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें