लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले एआईएमआईएम ने जीत के लिए बड़ा दांव चला है. ओवैसी ने मंगलवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी के बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को अपनी पार्टी में शामिल कराया है. बाहुबली अतीक अहमद अभी जेल में बंद हैं, जिनकी जगह उनकी पत्नी ने ही पार्टी की सदस्यता ली.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सफाई देते हुए कहा कि अबतक अतीक अहमद पर कोई दोष साबित नहीं हुआ है. उन्होंने बताया, ”आप मुझसे पूछेंगे कि हम अतीक के परिवार को शामिल कर रहे हैं जब उसका आपराधिक रिकॉर्ड था. तो मैं आपको बता दूं, बीजेपी सांसदों के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक मामले हैं. एडीआर की एक रिपोर्ट है. 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में सात आरोपियों में से एक भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “भाजपा के एक सांसद पर तो उसके खिलाफ भी आतंकी आरोप हैं.”

बता दें कि पूर्व लोकसभा सांसद और कद्दावर नेता अहमद के खिलाफ हत्या, अपहरण, अवैध खनन, रंगदारी, धमकी और धोखाधड़ी समेत 90 से अधिक आपराधिक मामले हैं. वह गुजरात की जेल में बंद है. अब ओवैसी ने अतीक की पत्नी को पार्टी की सदस्यता दी है.