बलिया. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार डंपर और जीप के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं 5 लोग घायल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराय़ा.

इसे भी पढ़ें- मौत आई और साथ ले गई… ट्रेन के चपेट में आने से पति, पत्नी और बेटी के उड़े चिथड़े, जानिए 1 गलती से कैसे खत्म हुई 3 जिंदगी…

बता दें कि पूरा मामला बलिया-बैरिया हाईवे पर स्थित सीताकुंड परसिया गांव के पास का है. जहां एक बस और डंपर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें- बर्थडे पार्टी में बवाल हो गयाः DJ के धुन पर चले लाठी-डंडे, 2 महिला और 1 पुरुष का फटा सिर, जानिए पूरा मामला

जहां डॉक्टरों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान जितेंद्र पटेल के रूप में हुई है. हादसे की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही घटना की असल वजह का पता चल पाएगा.