बांदा. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक सवार पुलिसकर्मी को ठोकर मार दी. हादसे में पुलिसकर्मी की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- ये प्यार नहीं, हवस है! इश्क के जाल में फंसाकर युवक ने कई बार किया रेप, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लड़की ने कर दिया केस

बता दें कि घटना सर्वोदय नगर के पास उस वक्त घटी, जब पुलिसकर्मी अपनी मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए मामा के घर जा रहा था. इसी दौरान पुलिसकर्मी के बाइक के सामने जानवर आ गया तो अचानक ब्रेक लगाया. इस दौरान पीछे से आ रहे टेंपो ने ठोकर मार दी. घटना में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटन की जानकारी परिजनों और पुलिस को दी.

इसे भी पढ़ें- ‘पति तो नपुंसक है’..! सुहागरात पर दूल्हे की खुली पोल, दुल्हन ने मायके वालों को दी जानकारी, फिर जो हुआ…

जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस वाले मौके पर पहुंचे और तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया. कानपुर पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. मृतक की पहचान कन्हैया (27) के रूप में हुई है, जो मिर्जापुर जनपद में तैनात था. पुलिस फरार टेंपो चालक की तलाश में जुट गई है. परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें