अंकित मिश्रा, बाराबंकी. शनिवार को बाराबंकी जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के कुल दो प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. जिसके बाद चुनावी सरगर्मी बढ़ गई. बताते चलें कि सत्तारूढ़ दल बीजेपी से पूर्व विधायक राजरानी रावत व सपा से युवा प्रत्याशी नेहा आंनद ने डीएम कोर्ट में समर्थकों के साथ जाकर डबल सेटों में नामांकन दाखिला किया. जिसके बाद कुल मिलाकर बीजेपी और सपा के मध्य ही चुनाव रह गया. वहीं सपा प्रत्याशी नेहा ने मीडिया के सवालो का बखूबी जवाब देते हुए कहा कि हम युवा प्रत्याशी है और प्रशासन हमारे साथ में हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी बात यह कि मै एक शिक्षित उम्मीदवार हूं. रही बात यह कि जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर हमेशा ही सपा का कब्जा रही है. इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि मैं अवश्य ही विजयी होऊंगी.

बात करें जिला पंचायत सीट कि तो इस पर अभी तक पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के बड़े भाई अशोक सिंह से थे. वहीं इस बार सीट आरक्षित हो गई. जिसमें अनुसूचित जाति का ही जिला पंचायत अध्यक्ष होगा. उसके बाद दोनों दलों बीच अनूसूचित वर्ग के जिला पंचायत सदस्यों में सशक्त अनूसूचित वर्ग के निर्वाचित उम्मीदवारों की तलाश तेज हुई. जिसमें सपा में पूर्व सांसद राम सागर रावत, पूर्वी सांसद स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत की बहु लवली रावत व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप के समक्ष सपा में आस्था जताते हुए युवा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिले के ही त्रिवेदीगंज तृतीय से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य जो अभी चंद दिनों पहले ही पार्टी में शामिल हुई हैं नेहा आंनद को बाकायदा प्रेस कांफ्रेन्स करके पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राकेश कुमार वर्मा ने पार्टी नेतृत्व के द्वारा नेहा आंनद को 25 जून को प्रत्याशी घोषित कर दिया.

उसके बाद शनिवार को जिलाध्यक्ष हाफ़िज अयाज व विधायक गौरव कुमार रावत के डीएम न्यायालय पंहुचकर नेहा आंनद ने अलग-अलग सेटों में सपा प्रत्याशी के रूप में पर्चा भर दिया. नामांकन भरने के बाद नेहा को सपा नेताओं ने घेर लिया. इसी बीच मीडिया ने नेहा से प्रश्न किया तो नेहा बड़े ही सरल अंदाज में अपना जवाब देते हुए कहा कि प्रशासन हमारे हमेशा ही साथ मे खड़ा है निष्पक्ष चुनाव हुआ तो मै जरूर ही जीतूंगी जबकि बीजेपी के जिला पंचायत सदस्यों को छोड़कर सभी जिला पंचायत सदस्य हमारे यानी सपा के साथ मे और कई वर्षों से जिला पंचायत अध्यक्ष सपा का ही रहा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं जरूर विजयी होऊंगी.

वहीं बीजेपी प्रत्याशी के लिए सपा प्रत्याशी ने कहा कि वो हमेशा उम्र बड़ी है मेरी मां समान है. मैं उनको शुभकामनाएं देती हूं. वो जीते लेकिन बेटी समान होने के नाते उनका भी फर्ज हैं कि वो बेटी को जीतते हुए देखें. मुझे उम्मीद है कि मैं विजयी होऊंगी. सपा का इस सीट पर कब्जा बना रहेगा. बाराबंकी जिला लखनऊ के सबसे नजदीक का होने की वजह से विकास करूंगी, ताकी मेरी जीत सफल हो.

इसे भी पढ़ें – जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : कानपुर देहात में शुरू हुई प्रक्रिया, 2 प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल

वहीं बात की जाए बीजेपी प्रत्याशी पूर्व विधायक राजरानी रावत की तो उन्होंने ने भी शनिवार को भारी लाव लश्कर के साथ मे नामांकन पत्र डबल बार मे दाखिल किया. उनके साथ मे प्रदेश महामंत्री पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत, सांसद उपेन्द्र सिंह रावत, विधायक शरद अवस्थी, विधायक सतीश शर्मा, विधायक बैजनाथ रावत, जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष सन्तोष सिंह, किसान मोर्चे के प्रदेश के नेता सुधीर कुमार सिंह सिद्धू पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, बीजेपी अनूसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष शशांक सिंह कुसमेश आदि उपस्थित रहे.

Read more – Maharashtra Reports First Fatality from Delta Plus Variant