बस्ती. जिले में बड़ा हादसा हुआ है. जहां जल शक्ति मिशन के तहत खोदे गए गड्ढे में गिरकर डूबने से 8 साल के बच्चे की जान चली गई. घटना के बाद सिस्टम के कामकाज पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. लोगों में घटना के बाद गुस्सा देखने को मिल रहा है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बच्चे को गड्ढे से बाहर निकलवाया.

इसे भी पढ़ें- टीचर का ऐसा टार्चर… 12वीं की छात्रा ने इस बात से परेशान होकर मौत को लगाया गले, जानिए आखिर शिक्षक ने ऐसा किया था ?

बता दें कि पूरा घटना छावनी थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव की है. जहां निर्माणाधीन पानी की टंकी के लिए 10 फीट का गड्ढे खोदे गए हैं. जिसमें एक बच्चा खेलते-खेलते गिर गया. जिसकी डूबने से मौत हो गई. घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- सपा-बीजेपी सावधान! चंद्रशेखर आजाद ने चला बड़ा दांव, मिल्कीपुर सीट से इस कैंडिडेट के नाम पर लगा दी मुहर

एक ग्रामीण का कहना है कि गांव के बगल में ही एक कम्पनी जल शक्ति मिशन के तहत पानी के टंकी का निर्माण करा रही है. जिसके लिए करीब 10 फीट का गड्ढा खोद रखा है. लेकिन सुरक्षा के दृष्टि से कोई घेरा नहीं किया गया था. जिसमें बारिश की वजह से पानी भर गया था. बच्चा खेलते-खेलते उसमें गिर गया और उसकी मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें