लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से बीयर की बोतल सस्ती हो जाएगी. नए वित्तीय वर्ष में नई आबकारी नीति लागू होगी, जिसके तहत बीयर के दाम कम होंगे, जबकि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में थोड़ी बढ़त होगी. दरअसल, प्रदेश सरकार के आबकारी विभाग ने शराब के ड्यूटी चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की है बल्कि बीयर पर लगने वाले चार्ज को कम कर दिया है.

विभाग के इस कदम से बीयर की केन व बोतल दोनों के दामों में लगभग 20 रुपए की कमी आएगी. बता दें कि बीयर की बोतल व केन इस समय औसतन 130 रुपये का है जो कि गुरवार से 20 रुपए सस्ता हो जाएगा.

अनुमान यह भी है कि कोरोना के कारण पिछले साल बीयर की बिक्री कम हुई है, इसलिए खपत बढ़ाने के उद्देश्य से दामों में कमी की गई है. आकड़ों के मुताबिक, अप्रैल 2020 से नवंबर 2020 तक यूपी में बीयर की खपत केवल 17.28 करोड़ बोतल हुई है, जो कि पिछले वर्ष 27.08 करोड़ बोतलों की खपत से करीब 36 प्रतिशत कम है. इसलिए नए वित्त वर्ष अप्रैल से जाम छलकने वालों के लिए खुशखबरी है. इस दिन से बीअर की बोतल लगभग 20 रुपए कम कीमत में मिलने लगेगी.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें