गाजीपुर. एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रक का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे चाय पी रहे लोगों को रौंदते हुए झोपड़ी में जा घुसा. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा. कुल 6 की मौत हुई है. 4 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह हादसा मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली के पास हुआ. ​​​​​गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया है. एसपी रामबदन सिंह ने 6 लोगों की मौत की ही पुष्टि की है. हादसे के बाद लोगों ने रोड जाम कर प्रदर्शन किया है. मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की गई. बताया जा रहा है कि बलिया की तरफ से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर झोपड़ी में जा घुसा. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक स्थानीय लोगों ने सभी को बाहर निकाल लिया था. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें – सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर पलटी स्कूली बस, कई बच्चे घायल, मची अफरा-तफरी

मृतकों में गोलू यादव (14), बीरेंद्र राम (40), सत्येंद्र ठाकुर (28) और उमाशंकर यादव निवासी जीवनदासपुर की मौके पर मौत हो गई, जबकि श्याम बिहारी कुशवाहा (45) और चंद्रमोहन राय (42) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. यह सभी अहिरौली गांव के रहने वाले थे. इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने की बात कही है.