लखनऊ. कपूरथला के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास ज्वेलर्स के व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. इससे उनकी हालत गंभीर हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया है.
मड़ियांव थानाक्षेत्र के फैजुल्लागंज निवासी श्रवण कुमार के पेट में गोली लगी है. श्रवण एक ज्वेलर्स की दुकान पर काम करता है. उसकी हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि तिरुपति जवैसर्स के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली चला दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने घायल व्यापारी को ट्रामा सेंटर भेजा है.