लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9 और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों व व्यापार मंडल के नेताओं से वेबिनार के तहत चर्चा की. बैठक में सीएम ने बड़ा फैसला लिया है. इंटर स्टेट बस सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेगी. वहीं हवाई यात्रा के लिए यात्रियों की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट जरुरी होगी.
मुख्यमंत्री ने बैठक में व्यापारियों से उत्तर प्रदेश का हाल जाना. सीएम ने इस दौरान प्रदेश में अंतरराज्यीय बस सेवाओं पर रोक लगाने का आदेश जारी किया. हवाई यात्रा के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाना भी अनिवार्य किया है. वहीं ट्रेनों से आने वाले प्रवासियों की तापमान की जांच की जाएगी. गांवों में फैलते कोरोना संक्रमण पर भी योगी आदित्यनाथ ने चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि गांव में बाहर से आने वाले हर प्रवासी की कोरोना टेस्टिंग की जाए और उन्हें नियमानुसार क्वारंटीन किया जाए. उन्होंने कोरोना की जांच के लिए अभियान चलाने की बात कही है.
इसे भी पढ़े – कोरोना : प्रदेश में 4 मई से चलेगा टेस्टिंग अभियान, घर-घर जाकर की जाएगी जांच
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मजदूरों के लिए दो योजनाओं की घोषणा की है. पहली योजना के तहत आकस्मिक मृत्यु या विकलांगता के लिए सभी मजदूरों को 2 लाख रुपए का बीमा कवर दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर भी दिया जाएगा.
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें