गोंडा. जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है. सीएमओ ने बिना टेंडर 9 करोड़ हजम कर दिया. सीएमओ के साथ खेल में अधीक्षक भी शामिल है. वहीं जेएसवाई में एक लाभार्थी को दो-दो बार लाभ दिया गया. डबल भुगतान के नाम पर 9.32 लाख हजम किया गया.

बिना टेंडर कोटेशन पर 9 करोड़ की खरीदादरी की गई है. सीएमओ, 2 सीएमएस, 16 अधीक्षक रडार पर है. सभी पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमें की संस्तुति की गई है. सभी की चल-अचल संपत्ति कुर्की के आदेश दिया गया है. डीएम ने एसपी से 10 दिन में रिपोर्ट मांगी है. वर्ष 2019-20 में डॉ मधु गौरेला सीएमओ रही. उसी समय यह बड़ा घोटाला हुआ है.

इसे भी पढ़ें – चिकित्सा शिक्षा विभाग में करोड़ों का घोटाला, बिना टेंडर के ही ब्लैक लिस्टेड कंपनी से हुई खरीदी

डीएम ने एसपी से दस दिन के भीतर एसपी से रिपोर्ट मांगी है. वहीं जिला महिला अस्पताल में भी बड़ी अनियमित्ता देखी गई. गोंडा का स्वास्थ्य महकमा घोटाले के दलदल में दब चूका है. जो सामान टेंडर कराकर खरीदी जानी चाहिए उसे फुटकर में खरीद कर करोड़ों का घोटाला किया गया है. दोषियों के खिलफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति कुर्क किया जाएगा.

Read more – Draft Guidelines Prepared Against Fake Vaccination Drive: BMC tells Bombay HC