बिजनौर. एक परिवार अपने 8 साल के जन्मदिन की खुशियां मना रहा था. लोगों को मिठाइयां बांटी जा रही थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनका लाल जन्मदिन के ही दिन काल के गाल में समा जाएगा. ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई. हादसे में 2 महिलाएं भी घायल हुई. घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया. हादसे का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- इसके बिना मैं जी नहीं सकता… प्रेमिका को लेकर दो प्रेमियों में बीच सड़क पर जमकर मारपीट, VIDEO वायरल

बता दें कि घटना किरतपुर क्षेत्र के गांव सराय इम्मा में उस वक्त घटी, जब परिवार मोहल्ले में मिठाई बांट रहा था. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दीवार से सटकर खड़े बच्चे और को रौंद दिया. इस दौरान 2 महिलाएं भी ट्रैक्टर की चपेट में आईं. घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ. हादसे के बाद बच्चे को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें- महिला बनी मर्द का काल! पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद, युवक ने जहर खाकर दी जान, आखिर ऐसा क्या हुआ था दोनों के बीच

वहीं बच्चे की हालत को देखते हुए डॉक्टर ने बिजनौर रेफर कर दिया. अस्पताल ले जाते वक्त बच्चे ने दम तोड़ दिया. घटना में मरने वाले बच्चे की पहचान आयान (8) के रूप में हुई है. वहीं पास में ही लगे सीसीटीवी में हादसे का दृश्य रिकार्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.