लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ गई है. कई नेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. पत्र में भाजपा पर कोरोना फैलाने का आरोप लगाया गया है.

पत्र में लिखा है कि सोमवार 10 जनवरी को भाजपा के पार्टी कार्यालय में चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसमें भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह शामिल हुए. इस बैठक के बाद ही राधा मोहन सिंह कोरोना पॉजीटिव हुए. भाजपा का यह प्रचार घर-घर जनसंपर्क अभियान नहीं रोंका गया तो यह घर-घर कोरोना वायरस फैलाओ अभियान साबित हो सकता है. इस बैठक में 24 लोग शामिल हुए. उसके बावजूद सभी लोग खुद को क्वारेंटिन के बजाय अभी भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के प्रभारी पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. राधा मोहन सिंह ने ट्विटर पर इस बारे में पोस्ट करके खुद को कोरोना होने की जानकारी दी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सांसद और देश के रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल के बाद राधा मोहन सिंह कोरोना की गिरफ्त में आए.