लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी ने एमएलसी प्रत्याशी घोषित किए हैं. पहले चरण के 30 प्रत्याशियों के नाम घोषित हो चुके हैं. बता दें कि पहले चरण में 30 प्रत्याशियों का नामांकन होना है. पहले चरण में 21 मार्च तक प्रत्याशियों का नामांकन होगा.

प्रत्याशियों में प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह, बाराबंकी से आनंद कुमार सिंह, बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबाद से हरिओम पांडे, गोरखपुर महाराजगंज से सीपी चंद्र, देवरिया से रतन पाल सिंह, आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव, बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू, गाजीपुर से चंचल सिंह, इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव, बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह तोमर, झांसी जालौन ललितपुर से रमा निरंजन, इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी, आगरा फिरोजाबाद से विजय शिवहरे, मथुरा एटा मैनपुरी से ओमप्रकाश सिंह, मथुरा एटा मैनपुरी से आशीष यादव आशु, अलीगढ़ से ऋषि पाल सिंह, बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी, मेरठ गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज और मुजफ्फरनगर सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा शमिल हैं.

इसे भी पढ़ें – जानिए योगी मंत्रिमंडल में क्या राजभर होंगे शामिल? बड़ा बयान आया सामने

बता दें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी और प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता को टिकट दिया है. इसके साथ ही भाजपा में टिकट की पात्रता के लिए विवादित टिप्पणी करने वाले हरिओम पांडेय को फैजाबाद क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं रायबरेली से लोकसभा चुनाव हारे दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक