लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि चुनाव-प्रचार पर चुनाव आयोग के फैसला का स्वागत करते हैं. हम 403 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. भाजपा के पास जन नहीं धन विश्वास है और आप के पास जन विश्वास है.

संजय सिंह ने कहा कि हम सभी सीटों से चुनाव लड़ेंगे. अब हमारा गठबंधन किसी से नहीं होगा. आम आदमी पार्टी वर्चुअल रैली के पक्ष में है. कोरोना संकट में वर्चुअल माध्यम से संवाद हो. विपक्ष पर हमलावर होते हुए संजय सिंह ने कहा कि आज बेरोजगारी के कारण बस्ती में व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. भाजपा राज में तीन गुना ज्यादा भ्रष्टाचार बढ़ा है.

इसे भी पढ़ें – सपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को लिखा पत्र, कहा- अधिकारी BJP कार्यकर्ता के रूप में कर रहें काम

संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हम मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. उत्तर प्रदेश में आम आदमी को मौका मिलेगा तो बेहतर काम होगा. आगे उन्होंने कहा कि सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी और शिक्षा और इलाज फ्री मिलेगा. महिलाओं को 1000 रुपए भी मिलेंगे.