अयोध्या. बीकापुर के दशरथपुर में आयोजित कांग्रेस की प्रतिज्ञा रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को शामिल हुए. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रामराज्य की उपमा देकर रावणराज चलाया जा रहा है. भाजपा के नेता चुनाव और वोट की राजनीति के लिए भगवान श्रीराम का नाम लेकर जनता को बरगलाते हैं. भगवान श्रीराम का छत्तीसगढ़ से भी नाता है. राम की माता कौशल्या छत्तीसगढ़ की ही रहने वाली थी.

भूपेश बघेल ने कहा कि श्रीराम छत्तीगढ़ के भांजे हैं. भारत देश की संस्कृति है कि भांजे को पूज्य माना जाता है. मामा चाहे जितने बड़े हों पर भांजे के पैर छूते हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में मोदी व यूपी में योगी सरकार जनता का जमकर शोषण कर रही है. मतदाताओं से आह्वान किया कि वे आगामी प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जाति और धर्म की राजनीति के जाल में फंसने के बजाय मुद्दों के आधार पर वोट डालें.

इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी बोलीं- राम मंदिर ट्रस्ट की धनराशि का दुरूपयोग, सुप्रीम कोर्ट को जांच का देना चाहिए आदेश

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जाति-धर्म की राजनीति में उलझा कर देश को बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है. सांप्रदायिक भावनाएं भड़का कर सत्ता हासिल करने में माहिर भाजपा को मुद्दों के आधार पर मतदान कर जवाब दिया जा सकता है और ऐसा करके देश को भी बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि लिहाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी मतदाता जाति व धर्म के बजाए मुद्दों के आधार पर वोट डालें.