बाराबंकी. संदिग्ध परिस्थितियों में भाजपा बूथ अध्यक्ष का शव घर के पीछे मिलने के बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन मे परिवार वालों ने स्थानीय थाना पुलिस को शव मिलने के बावत जानकारी दी. जानकारी होने पर एएसपी मनोज कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ व प्रभारी निरीक्षक सुबेहा दलबल के साथ गांव पंहुचे और तफ्तीश प्रारंभ की और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम लिए मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम गृह भेजा.

जानकारी के मुताबिक सुबेहा थानाक्षेत्र ग्राम पंडित पुरवा मजरे थलवारा निवासी हरिहर सिंह (65) भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे. रविवार को इनका शव संदिग्ध हालत में घर के पीछे पड़ा घर वालों ने देखा तो उनमें हड़कंप मच गया. घर वालों ने स्थानीय पुलिस को शव पड़ा होने की सूचना दी. जानकारी होने पर एएसपी दक्षिणी मनोज कुमार पांडेय क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ नवीन सिंह और कोतवाल सुबेहा ओम वीर सिंह चौहान दलबल के साथ पंडित पुरवा गांव पंहुचे और मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम गृह भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें – नहीं लिखी जा रही थी हत्या की रिपोर्ट, भाई पहुंचा जनता दर्शन, CM योगी ने अधिकारियों को लगाई फटकार, लिखी गई FIR

एएसपी ने बताया कि कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है. उनके नौकर भोला पुत्र परीदीन ने सुबेहा थाना पुलिस को सूचना दी थी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहे अन्य विधिक कार्यवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. वहीं इस तरह से बीजेपी नेता की हत्या करके शव को फेक देने के बाद भाजपाइयों और गांव वालों मे हड़कंप मचा हुआ है.