लखनऊ. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आठ महीने से भी ज्यादा समय से जारी है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को भी दिल्ली की तरह बनाया जाएगा. जिस तरह दिल्ली सील है, वैसे ही लखनऊ के सारे रास्ते किसान सील कर देंगे. इस ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी ने प्रतिक्रिया के तौर पर एक कार्टून ट्वीट किया, जिसको लेकर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है. लोग इस कार्टून को शर्मनाक और बीजेपी सरकार को किसान विरोधी बता रहे हैं.
बता दें कि कार्टून में दाईं तरफ राकेश टिकैत जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति को दिखाया गया है जिसके कंधे पर ‘किसान आंदोलन’ का भार है. दूसरी ओर एक ‘बाहुबली’ नाम का शख्स है, जो कह रहा है, ‘सुना लखनऊ जा रहे तम…किमे पंगा न लिए भाई..योगी बैठ्या है बक्कर तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे.’ इस ट्वीट को लेकर ट्विटर यूजर्स में भारी आक्रोश है. लोगों ने कहा है कि कार्टून में जैसा दिखाया है, बीजेपी की किसानों के प्रति वही मानसिकता है, तो किसी ने इसे किसानों का अपमान बताया है. तो कोई पूछ रहे हैं क्या बीजेपी सरकार किसानों को लट्ठ मारेगी?
ऋषिकेश रानू ने लिखा है कि खुले आम किसान को धमकी दी जा रही है. इस तस्वीर को हर किसान परिवार तक पहुंचाया जाए. बंगाल की तरह UP में खेला करना जरूरी है.
@RakeshTikaitBKU खुले आम किसान को धमकी दी जा रही है।। इस तस्वीर को हर किसान परिवार तक पहुँचाया जाए।।
बंगाल के तरह UP में खेला करना जरूरी है।— Rishikesh Ranu🇮🇳 (@royalranu95) July 29, 2021
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने लिखा है कि दुःखद किसानों का अपमान सत्ता का अहंकार सर चढ़ चुका है, लेकिन यही किसान अपनी कुदाल से #BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगा.
दुःखद
किसानों का अपमान
सत्ता का अहंकार सर चढ़ चुका है लेकिन यही किसान अपनी कुदाल से #BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगा— Anshu Awasthi (@anshuINC) July 29, 2021
निर्वेश क्रान्तिकारी ने लिखा है कि इस कार्टून के जरिए खुलेआम किसानों को धमकी दी जा रही है, यह कार्टून पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, बाल पकड़कर घसीटने वाला यह कार्टून भाजपा का असली चरित्र दर्शाता है.
इस कार्टून के जरिए खुलेआम किसानों को धमकी दी जा रही है , यह कार्टून पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, बाल पकड़कर घसीटने वाला यह कार्टून भाजपा का असली चरित्र दर्शाता है @nirveshky
— निर्वेशक्रान्तिकारी (@nirveshky) July 29, 2021
इसे भी पढ़ें – राकेश टिकैत ने CM योगी को दी खुली चुनौती, कहा- सरकार नहीं मानी तो लखनऊ को बना देंगे दिल्ली
कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने ट्वीट किया है कि बीजेपी की किसानों के प्रति ये ऐसी सोच और ऐसा कार्टून बनाना बिल्कुल शर्मनाक है. किसान 8 महीनों से अपनी मांगों को लेकर धरनारत है. इस तरह से किसानों के प्रति आपकी सोच रहेगी तो किसानों को भी आपके प्रति सोच बदलने में देर नहीं लगेगी.
बीजेपी की किसानों के प्रति ये ऐसी सोच और ऐसा कार्टून बनाना बिल्कुल शर्मनाक है किसान 8 महीनों से अपनी मांगों को लेकर धरनारत है इस तरह से किसानों के प्रति आपकी सोच रहेगी तो किसानों को भी आपके प्रति सोच बदलने में देर नहीं लगेगी ।
— Kaushalendra Pratap Singh (@Kaushal01657591) July 29, 2021
Read more – SEBI Imposed a Penalty of Rs 3 Lakh on Shilpa Shetty, Raj Kundra
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक