लखनऊ. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन आठ महीने से भी ज्यादा समय से जारी है. इस बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को भी दिल्ली की तरह बनाया जाएगा. जिस तरह दिल्ली सील है, वैसे ही लखनऊ के सारे रास्ते किसान सील कर देंगे. इस ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी ने प्रतिक्रिया के तौर पर एक कार्टून ट्वीट किया, जिसको लेकर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया आ रही है. लोग इस कार्टून को शर्मनाक और बीजेपी सरकार को किसान विरोधी बता रहे हैं.

बता दें कि कार्टून में दाईं तरफ राकेश टिकैत जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति को दिखाया गया है जिसके कंधे पर ‘किसान आंदोलन’ का भार है. दूसरी ओर एक ‘बाहुबली’ नाम का शख्स है, जो कह रहा है, ‘सुना लखनऊ जा रहे तम…किमे पंगा न लिए भाई..योगी बैठ्या है बक्कर तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे.’ इस ट्वीट को लेकर ट्विटर यूजर्स में भारी आक्रोश है. लोगों ने कहा है कि कार्टून में जैसा दिखाया है, बीजेपी की किसानों के प्रति वही मानसिकता है, तो किसी ने इसे किसानों का अपमान बताया है. तो कोई पूछ रहे हैं क्या बीजेपी सरकार किसानों को लट्ठ मारेगी?

ऋषिकेश रानू ने लिखा है कि खुले आम किसान को धमकी दी जा रही है. इस तस्वीर को हर किसान परिवार तक पहुंचाया जाए. बंगाल की तरह UP में खेला करना जरूरी है.

उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने लिखा है कि दुःखद किसानों का अपमान सत्ता का अहंकार सर चढ़ चुका है, लेकिन यही किसान अपनी कुदाल से #BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगा.

निर्वेश क्रान्तिकारी ने लिखा है कि इस कार्टून के जरिए खुलेआम किसानों को धमकी दी जा रही है, यह कार्टून पूरे देश के किसानों का घोर अपमान है, बाल पकड़कर घसीटने वाला यह कार्टून भाजपा का असली चरित्र दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें – राकेश टिकैत ने CM योगी को दी खुली चुनौती, कहा- सरकार नहीं मानी तो लखनऊ को बना देंगे दिल्ली

कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने ट्वीट किया है कि बीजेपी की किसानों के प्रति ये ऐसी सोच और ऐसा कार्टून बनाना बिल्कुल शर्मनाक है. किसान 8 महीनों से अपनी मांगों को लेकर धरनारत है. इस तरह से किसानों के प्रति आपकी सोच रहेगी तो किसानों को भी आपके प्रति सोच बदलने में देर नहीं लगेगी.

Read more – SEBI Imposed a Penalty of Rs 3 Lakh on Shilpa Shetty, Raj Kundra