लखनऊ। मड़ियांव थाना क्षेत्र के छठा मील तिराहे पर बुधवार की रात 2.30 बजे बीजेपी सांसद के बेटे पर गोली चलने और घायल होने की घटना सामने आई. जब घटना की गहन जांच की गई, तो पता चला कि बीजेपी सांसद के बेटे ने अपने साले के साथ मिलकर दुश्मनों को फंसाने के लिए ऐसी साजिश रची कि खुद पर गोली चलवाकर घायल हो गया. घायल होने के बाद पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कर दी गई. जब मामले का खुलासा हुआ, तो पता चला कि अपने साले से खुद पर गोली चलवाकर तीन लोगों को फंसाना चाहता था. पुलिस ने निर्दोष को फंसाने वाले आरोपी को पकड़ लिया है.

चंद घंटों में सुलझाया केस

मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर गोली चली चली थी. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं फौरन पुलिस ने घायल बीजेपी सांसद के बेटे को ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया. गोलीकांड के बाद पुलिस ने जब इस पूरे मामले की गहनता से छानबीन की, तो इस घटना का पुलिस ने चंद घंटो में खुलासा करते घायल आयुष के साले को गिरफ्तार कर राहत की सांस ली.

घर से बरामद हुआ पिस्टल

पुलिस के अनुसार जांच में पता चला कि सांसद के बेटे के साथ उनकी साली भी थी. फुटेज में इनका साला पीछे हथियार छुपाते दिखाई दे रहा था. जांच में सांसद के बेटे के घर हुई घटना में इस्तेमाल पिस्टल मिला है. पुलिस के मुताबिक सांसद के बेटे को हास्पिटल में भर्ती की गई है. उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

साले की चलवाई गोली

पुलिस ने बताया कि एक बड़ी साजिश के तहत सांसद कौशल किशोर के बेटे ने खुद पर गोली चलवाई थी. वहीं दूसरी ओर सांसद कौशल किशोर के घायल बेटे आयुष अभी भी कह रहा है कि अज्ञात लोगों ने ही फायरिग की है. उन्होंने कहा कि साले के साथ रात में घूमने निकले थे, तभी अज्ञात बाइक सवार गोली चला कर फरार हो गए.

आयुष के साले ने उगली सच्चाई

पुलिस ने गोली चलाने वाले आयुष के साले आदर्श को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. मड़ियांव थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह ने कहा कि पूछताछ के दौरान आदर्श ने बताया कि एक बड़ी साजिश के चलते आयुष ने खुद पर गोली चलवाई थी. इस गोली कांड के सहारे चंद लोगों को फंसाने की साजिश की जा रही थी. पूछताछ में उसने तीन निर्दोषों को फंसाने की बात कबूल की. पुलिस को बताया कि आयुष के कहने पर उसने गोली मारी थी. इस गोली कांड में चंदन गुप्ता, मनी जयसवाल और प्रदीप कुमार सिंह को फंसाने का प्लान बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें- भाजपा सांसद के बेटे को लखनऊ में बदमाशों ने गोली मारी