लखनऊ.  उत्तर प्रदेश में सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है. लखनऊ में सबसे ज्यादा भयावह स्थिति है. बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि लखनऊ में ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. प्रशासन आइसोलेट लोगों को ऑक्सीजन मुहैया नहीं करा रहा है. यही स्थिति अगर देर तक रही तो मैं स्वयं धरने पर बैठ जाऊंगा.

कौशल किशोर ने कहा कि फिर से मैं प्रशासन को अवगत कराना चाहता हूं कि लखनऊ में ऑक्सीजन की बड़ी किल्लत है. जो लोग घरों में आइसोलेट हैं. उनको समय में ऑक्सीजन मुहैया कराई जाए तो उनकी जान बच जाएगी. अस्पतालों पर भी बोझ कम रहेगा. लेकिन ऑक्सीजन रिफलिंग प्लांट पर लोग दिन भर खड़े रहते हैं. उनको ऑक्सीजन नहीं मिलती. लोगों की जान जा रही है. ये जिम्मेदारी सबकी बनती है कि लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराए. इतने फोन लोगों के आते है. बिचारे गिड़गिड़ाते रहते हैं. मेरे सामने मजबूरी यह आ जाएगी कि मुझे धरने पर बैठना पड़ेगा.

इसे भी पढ़े – प्रयागराज के जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद बवाल , डॉक्टरों और परिजनों के बीच हुई जमकर हाथापाई, कई घायल

बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री से निवेदन है भारी संख्या में करोना से पीड़ित लोग घरों में आइसोलेट है उनको ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है. ऑक्सीजन गैस रिफलिंग प्लांट पर ऐसे लोगों को ऑक्सीजन मिलने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. कृपया घरों में आइसोलेट लोगों को भी गैस रिफलिंग प्लांट पर ऑक्सीजन गैस देने का आदेश देने की कृपा करें. आप की महान कृपा होगी ताकि घरों में आइसोलेट लोगों की जान बचाई जा सके.

इसे भी पढ़ें – VIDEO : मास्क न लगाने पर SI ने मारा थप्पड़, युवक ने भी जड़ा चांटा, हुआ फरार

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…

  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video

  1. IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर लगेगा ब्रेक, या लगाएंगे जीत का ‘चौका’

  2. IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता