लखनऊ. महात्मा गांधी की जयंती पर सोशल मीडिया पर ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्रेंड कर रहा है. ये लोग नाथूराम गोडसे के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. ट्विटर पर ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’ ट्रेंड होने पर पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरूण गांधी भड़क उठे और कहा इन लोगों की वजह से ही देश शर्मसार हो रहा है.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘भारत हमेशा एक आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है, लेकिन यह महात्मा हैं जिन्होंने हमारे देश के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें एक नैतिक अधिकार दिया, जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है. गोडसे जिंदाबाद ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदाराना शर्मसार कर रहे हैं.

 

इसे भी पढ़ें – हे राम! देश भर में लगाई जाएगी गांधी के हत्यारे गोडसे की मूर्तियां? गांधी जयंती पर किया गया ये ऐलान, जानिए पूरा मामला

बता दें, आज 2 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जा रही है. वहीं सोशल मीडिया पर कई लोग ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्रेंड कर रहे हैं. ट्विटर पर नाथूरमा गोडसे जिंदाबाद हैशटैग के साथ 61 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा रहे हैं. बापू की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्रेंड करने वालों को बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने फटकार लगाई है.

Read more – World’s Largest Flag Installed in Leh on Gandhi Jayanti