उमंग अग्रवाल, कानपुर देहात. यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. इसका अंदाजा राजनैतिक पार्टियों के चुनावी मोड़ में आने से लग सकता है. कहीं कोई राजनीतिक पार्टी कार्यकर्ताओं को एक जुट करने में लगी है. तो कहीं कोई राजनीतिक पार्टी शहरी क्षेत्रो से लेकर ग्रामीण इलाको तक जनता से सीधे संवाद कर रही है. कहीं विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरती नजर आती है. तो कहीं सरकार द्वारा विपक्ष पर पकड़ा पलटवार किया जाता दिखता है. वहीं अब केंद्र के लेकर सूबे की सत्ता पर काबिज बीजेपी भी पूरी तरह चुनावी मोड में आ गई है और लोगों से सीधा जनसंवाद शुरू कर दी है. इसकी शुरुआत बीजेपी ने शिक्षित वर्ग से की है.

शिक्षित वर्ग को बीजेपी से जोड़ने के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन यूपी की सभी विधानसभाओं में कर रही है. कानपुर देहात में भी शनिवार से बीजेपी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आगाज हो गया और बीजेपी कानपुर देहात में भी पूरी तरह चुनावी मोड़ में आ गई है. साथ ही इस सम्मेलन के माध्यम से शिक्षित वर्ग से बीजेपी को मजबूत करने की अपील भी कर रहे है. जिसकी शुरुआत शनिवार को कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा से हुई.

कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र से आज बीजेपी ने चुनावी संखनाथ कर दिया. कानपुर देहात के भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के पुखरायां कस्बे के राज गेस्ट हाउस में बीजेपी ने शिक्षित वर्ग को बीजेपी से जोड़ने के लिए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन कर चुनावी आगाज कर दिया है. प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक एमएलसी अरुण पाठक ने शिरकत की. बीजेपी के सम्मेलन में भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षित वर्ग को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीजेपी एमएलसी अरुण पाठक ने जहां केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार की जमकर तारीफ की.

वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बीजेपी शासन काल में देश और प्रदेश में तेजी से विकास होने और हर क्षेत्र में काम होने की बात कही. वहीं कानून व्यवस्था तेजी से सुधरने का दावा किया. शिक्षित वर्ग को साधने के लिए समाज के प्रमुख वर्ग बताया. इतना ही नहीं समाज और देश के निर्माण में शिक्षित वर्ग की अग्रणी भूमिका होने की बात कही. वहीं उन्होंने शिक्षित वर्ग से 2022 विधानसभा चुनाव में फिर से बीजेपी को साथ देने और मजबूत करने के साथ बड़ी जीत के साथ सरकार बनाने में मदद करने की अपील भी की.