कुशीनगर. एक दिल दहला देने वाली घटना समाने आई है. कुशीनगर जिले के खड्डा इलाके में बुधवार सुबह गंडक नदी में महिला मजदूरों से भरी नाव पलट गई. नाव पर सवार नौ महिलाओं समेत सभी 10 लोग डूब गए. मौके पर कुछ मछुआरों ने सात को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि तीन लापता हो गईं.

जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस स्थानीय गोताखोरों के साथ एक घंटे की कड़ी के मशक्कत के बाद तीनों का शव बरामद कर लिया. घटना के गांव में चीख पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि नाव पर सवार होकर महिला मजदूर नदी के उस पार गेहूं की कटाई करने जा रहीं थीं. मृतकों में दो युवती और एक महिला थी.

इसे भी पढ़ें – कार्रवाई जारी : मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले विधायक की बढ़ी मुश्किलें, पेट्रोल पंप के बाद अब यहां चलेगा बुलडोजर

डीएम एस राजलिंगम, एसपी सचिन्द्र पटेल, विधायक विवकेनंद पांडेय ने घटनास्थल पर पहुंच जानकारी ली. गांव के लोगों ने बताया कि मृतकों में दो एक ही परिवार की थीं. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है. घटना का कारण नहीं पता लगाया जा सका है. जांच जारी है.