कानपुर. जम्मू कश्मीर के वैष्णो देवी मंदिर में शनिवार तड़के मची भगदड़ में कानपुर के भी दो युवकों की मौत हो गई. दोनों रिश्ते में जीजा-साले बताए गए हैं. वैष्णोदेवी प्रशासन ने कानपुर जिला प्रशासन को सूचना भेजी है. इस खबर से दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है.

बिधनू क्षेत्र के कुरिया गांव निवासी छोटे कुशवाहा (30) अपने साले पनकी निवासी युवक के साथ 29 दिसंबर को वैष्णोदेवी दर्शन के लिए कानपुर से रवाना हुए थे. दोनों रिश्ते में जीजा-साले हैं. नए वर्ष की  सुबह देवी के दर्शन करना था. इसी योजना के तहत दर्शन वाली लाइन में कतारबद्ध थे. मंदिर परिसर तक पहुंच गए थे. अचानक भगदड़ मच गई और दोनों शिकार हो गए. हादसे के बाद पहचान पत्र के आधार पर वैष्णोदेवी प्रशासन ने कानपुर जिला प्रशासन को सूचना भेजी है.

सूचना मिलने के बाद डीएम विशाख जी ने एसडीएम के जरिए दोनों परिवारों को सूचना भेजी. इलाके की पुलिस और राजस्व कर्मचारी भी दोनों परिवारों के घर पहुंच गए हैं. एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बताया कि वैष्णोदेवी प्रशासन से दुखद सूचना आई है. दोनों परिवारों से संपर्क कर लिया गया है. उच्चाधिकारियों तथा शासन को भी रिपोर्ट भेजी जा रही है.