बुलंदशहर. जिले में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने प्रेमी भांजे के साथ पति की हत्या कर दी. महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए सड़क हादसे का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी महिला, प्रेमी भांजा और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- ‘खूनी हाइवे’ पर बिछी 20 लाशेंः आगरा-अलीगढ़ बाईपास पर भीषण हादसा, मंजर देख थर्रा उठा इलाका
बता दें कि पूरा मामलाथाना चोला क्षेत्र की है. जहां एक महिला ने बीते दिन पुलिस को पति के मौत की जानकारी दी और बताया कि उसके पति की मौत अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. जांच में पुलिस को पता चला कि महिला का उसके भांजे के साथ अवैध संबंध थे. जिसकी जानकारी महिला के पति को लग गई. फिर महिला ने पने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर पति की हत्या की प्लानिंग कर मौत की नींद सुला दी.
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में 1, 2 नहीं मची थी 3 भगदड़! श्रद्धालुओं ने खोली सिस्टम के झूठ की पोल, जानिए कब, कहां और किस वक्त लोग हुए थे बेकाबू
उसके बाद हत्या को हादसा का रूप देने के लिए तीनों ने मिलकर युवक की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर फोन को दूर फेंक दिया. ताकि पुलिस को लगे कि युवक की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई है. हालांकि, पुलिस ने तीनों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना में उपयोग की गई कार को भी जब्त किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें