लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (यूपीपीआरबी) ने सब-इंस्पेक्टर के 9027 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2021 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक चलेगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि और परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन के दो स्टेज बेसिक रजिस्ट्रेशन और डिटेल्ड रजिस्ट्रेशन होंगे. बेसिक रजिस्ट्रेशन के लिए न्यू यूजर पर क्लिक करें. सभी दिशा निर्देश पढ़ें और सबसे नीचे लेफ्ट में दिया गया बॉक्स मार्क करके कंटीन्यू पर क्लिक करें. बेसिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर अपनी बेसिक डिटेल्स भरें. इसी चरण में सेंट ओटीपी पर क्लिक कर आपको मोबाइल पर ओटीपी मंगवाकर वेरिफिकेशन भी पूरा करना होगा. इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें. आपका डेटा सेव हो जाएगा. स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर दिखेगा. रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर भेज दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – टेढ़ी पुलिया नए फ्लाईओवर का 2 अप्रैल को होगा शुभारंभ, जानें क्या है खास

सब्मिट करने पर आप डिटेल्ड रजिस्ट्रेशन के स्टेज में जाएंगे. इसमें आपको जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस पद का जिक्र करना होगा. इसके साथ पर्सनल डिटेल्स, शैक्षणिक योग्यता व अन्य जानकारी देनी होगी. फोटो, सिग्नेचर व अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. फिर अंत में पेमेंट करनी होगी.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें