गोंडा. सपा सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय पंडित सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में पूर्व मंत्री के भाई नरेंद्र सिंह ने विशेष कोर्ट में भाजपा सांसद व कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गुरुवार को विशेष कोर्ट में गवाही दी. मामले से जिले की सियासत गर्मा गई है.

बता दें कि वर्ष 1993 में पूर्व मंत्री पर जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें भाजपा सांसद बृजभूष आरोपी हैं. स्वर्गीय पंडित सिंह पर उनके बल्लीपुर स्थित आवास पर हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं. मामले में नवाबगंज थाने में केस दर्ज किया गया था. हमलावरों ने उन पर 36 गोलियां बरसाई थीं.

इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद हाईकोर्ट ने UP सरकार से मदरसों को फंड देने को लेकर मांगी जानकारी

वहीं, मामले में गवाही देने के बाद पंडित सिंह के भाई नरेंद्र सिंह ने खुद की जान का खतरा बताते हुए कोर्ट से आजीवन सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है. कोर्ट ने नरेंद्र सिंह व उनके परिवार को आजीवन सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. मामला विशेष न्यायाधीश एमपी व एमएलए कोर्ट में चल रहा है.

Read more – 47,092 Infections Logged; Kerala Continues to Record Surge