कानपुर. उत्तर प्रदेश में के कानपुर में बुढ़ापे में जवानी लाने की मशीन के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. एक महिला ने एक दंपति पर करोड़ों रुपए ठगने का आरोप लगा है. पीड़ित रेनू सिंह चंदेल ने स्वरूप नगर निवासी राजीव कुमार दुबे और उनकी पत्नी रश्मि दुबे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
आरोप है कि दंपती ने इजराइली मशीन के जरिए ऑक्सीजन थेरेपी से बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए ठगे हैं. रेनू ने बताया कि राजीव ने “रिवाइवल वर्ल्ड” नाम की संस्था बनाई, जिसका संचालन उसकी पत्नी रश्मि करती थी. दंपति ने दावा किया कि एक विशेष मशीन के जरिए 64 साल से अधिक उम्र के लोगों को तीन महीने में 25 साल का बना दिया जाएगा. इस झांसे में आकर रेनू ने दंपती को 12 लाख रुपये दिए, जिसमें 9 लाख रुपये 150 आईडी बनाने के लिए और 3.50 लाख रुपए बिजनेस बढ़ाने के नाम पर शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – बड़ा फर्जीवाड़ा : जज की फर्जी साइन से करा ली जमानत, 300 पेटी शराब भी कराया रिलीज, प्रशासन में मचा हड़कंप
पीड़िता के अनुसार, दंपति ने वीडियो प्रचार के माध्यम से लोगों को लुभाया, जिसमें इजरायली वैज्ञानिकों के शोध के बारे में बताया गया था. ठगों ने दावा किया कि मशीन 25 करोड़ रुपए में खरीदी गई है, जिसमें एक बार में 10 लोग बैठ सकते हैं. इसके साथ ही चेन मार्केटिंग के जरिए कमीशन का भी लालच दिया गया. डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि किदवई नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है और जांच के लिए एक टीम को लगाया गया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक