लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तमिलनाडु और केरल के चुनावी दौरे पर रहेंगे. बुधवार को तमिलनाडु का दौरा करेंगे. लखनऊ से सुबह सीएम तमिलनाडु के लिए रवाना होंगे. वे 8.45 बजे विशेष विमान द्वारा कोयंबटूर के लिए जाएंगे. सुबह 11.40 पर पलियमकुलम में बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे. थेरनिलाई थेडल में 12.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. सीएम थेरनिलाई से मदुरई एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री योगी दोपहर 3.45 बजे अगली जनसभा विरुद्धनगर में करेंगे. विरुद्धनगर से रवाना होकर सीएम योगी शाम 5.45 बजे मण्डपम हेलीपैड पर उतरेंगे. इसके बाद रात्रि विश्राम रामेश्वरम में करेंगे. अगले दिन गुरुवार को सीएम योगी का केरल चुनावी दौरा के लिए रवाना होंगे. योगी सुबह रामेश्वरम (मण्डपम हेलीपैड ) से 8.45 बजे रवाना होकर मदुरई एयरपोर्ट 9.30 बजे पहुचेंगे. मदुरई से सुबह 10.30 बजे कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट केरल पहुचेंगे.
इसे भी पढ़ें – स्वयं सहायता समूहों के जरिए लाखों महिलाओं को मिला रोजगार
मुख्यमंत्री योगी की पहली जनसभा हरिपद विधानसभा कायमकुलम में 11.20 बजे होगी. इसके बाद योगी का रोड शो 12.45 बजे से 1.30 बजे तक अदूर में होगा. सीएम 2.45 बजे त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर उतरेंगे. वहां से 3 बजे का रोड शो करेंगे. सीएम का अगला रोड शो कुरुमकुट्टी से परसल्ला तक 4.20 बजे से 5.20 बजे तक होगा. इसके बाद सभा शाम 6 बजे से 6.45 बजे तक कट्टाकडा में होगी. सीएम योगी शाम 7.30 बजे त्रिवेंद्रम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रवाना होकर रात 10.15 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुचेंगे.
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें