लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बागपत निवासी सेना के शहीद हवलदार पिंकू कुमार के शौर्य और वीरता को नमन किया. मुख्यमंत्री योगी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने और जनपद की एक सड़क का नाम शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है.

बता दें कि जम्मू कश्मीर के शोपियां में शनिवार की शाम आतंकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें दो आतंकी मारे गए. इसके साथ ही वहां पर कुछ और आतंकियों के फंसे होने की खबर है, जिसके लिए सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.यह मुठभेड़ शोपियां के वनगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई. इस घटना में सेना के दो जवान भी घायल हुए. घायल जवानों को 92 बेस हॉस्पीटल ले जाया गया है. इसके बाद सेना के एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से संयुक्त रूप से इलाकों की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाशी का जा रही है.

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें